Awesome and true Heart touching lines in Hindi. Best collection of heart touching quotes in Hindi daily updated Shayari Sms poetry collection.
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है।
heartbroken status in Hindi for bf |
ज़ख़्म देने की आदत नहीं हमको हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं
बदले बदले से तो आप हैं जनाब जो हमारे अलावा सबको याद रखते हैं
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से हो सके तो लौट आ किसी भने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।
heartbroken status in Hindi images download |
ज़िंदगी हमारी यूँ सितम हो गयी ख़ुशी ना जाने कहाँ दफ़न हो गयी
बहुत लिखी खुदा ने लोगों की मोहब्बत
जब आयी हमारी बारी तो स्याही ही ख़त्म हो गयी
जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए यादों के साये भी हमसे दूर हो गए
हो गए तन्हा इस महफ़िल में कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए
जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए यादों के साये भी हमसे दूर हो गए
हो गए तन्हा इस महफ़िल में कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए
हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए
मंज़िल हमारी, हमारे करीब से गुज़र गयी हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को।
बेवफओं की महफ़िल लगेगी
आज जरा वक़्त पर आना
"मेहमान -ए -ख़ास हो तुम "
आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया
दिल में दर्द था और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया
दिल की किस्मत बदल न पाएगा बंधनो से निकल न पाएगा
तुझको दुनिया के साथ चलना है तु मेरे साथ चल न पाएगा
दर्द कितना है बता नहीं सकते ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते
आँखों से समझ सको तो समझ लो आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
तुझसे बहुत कहा था कि मुझे अपना न बना,
अब दिल मेरा तोड़ कर मेरा तमाशा न बना।
जब लिख ही दिया है तूने मेरा नाम रेत पर,
मिटने का फिर मेरे तू तमाशा भी देख ले।
तुम्हारे बिना जिन्दा नहीं रह सकेंगे
गुजारिश है जब भी छोड़ना जिन्दा मत छोड़ना
आईना आज फिररिशवत लेता पकड़ा गया
दिल में दर्द था और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया
तनहा कर गया वो शख्श मुझे सिर्फ इतना कह कर ,
सुना है मोहबत बढ़ती है बिछड़ जाने के बाद
मेरे मरने पर बहुत से लोगो के यह अल्फ़ाज़ होंगे
"अच्छा हुआ मर गया अक्सर उदास ही रहता था...
दिल जो टूटा तो कई हाथ दुआ को उठे,
ऐसे माहौल में अब किसको पराया समझें।
किसी का कत्ल करने पर सजा-ए-मौत है लेकिन,
सजा क्या हो अगर दिल कोई किसी का तोड़ दे?
अब न कोई हमें मोहब्बत का यकीन दिलाये,
हमें रूह में भी बसा कर निकाला है किसी ने।
माना की दूरिया कुछ बढ़ सी गए है
लेकिन तेरे हिस्से का वक़्त
आज भी तनहा गुजरता है |
सकूँ देता है कुछ लोगो का खैरियत से होना ही
वो अपना हो जा पराया फरक नहीं पड़ता ...
बढ़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी
पहले पागल किया
फिर पागल कहा...
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया
मुस्कराने को मन तो बहुत करता है
लेकिन बीता हुआ कल फिरसे
रुला देता है,
तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुमने तोड़ डाला है,
ये टुकड़े मैं नहीं लूँगा मुझे तुम दिल बना कर दो।
सीखते रहे उम्र भर लहरों से लड़ने का हुनर हमें कहाँ पता था,
क़ि किनारे भी कातिल निकलेंगे
युहीं उम्र काटी, दो ही अल्फाज़ में,
एक आस में और एक काश में
ना आवाज हुई, ना तमाशा हुआ,
बड़ी ख़ामोशी से टूट गया,
एक “भरोसा” जो तुझ पर था
उस सफर में धोखा हम भी दे सकते थे
मगर रगो में दौड़ती वफ़ा से बगावत नहीं होती
अगर तेरे साथ जीने का हक़ नहीं तो
अपनी बाहो मैं मरने की इजाजत दे दे ....
किसी के दर्द कीदवा बनो दोस्तों
वर्ण जखम तोहर कोई देता है
ऊपर वाले का शुक्र है कि आँसू बेरंग होते है
वरना रात को भीग जाने वाले तकिए हमारा राज बयान कर देते
मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है शोर भी,
तूने देखा ही नहीं, मेरी आँखों में कुछ और भी है
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे,और उसे इश्क हो गया
ना जाने कितनी ख्वाईशें दफन है इस दिल में,
कैसे दफनाओगे एक कब्रिस्तान को एक कब्र में
अगर यह सच है
के हर लड़की पैसे पर नहीं मरती
तो यह भी सच है कि
हर लड़का जिस्म पर नहीं मरता
फिर किसी मोड़ पर मिल जाओ तो मुँह फेर लेना
पुराना इश्क़ है फिर उभरा तो क़यामत होगी ,
काश कोई होता हमारा भी
जो गले से लगा कर पूछता
क्यों इतने उदास रहते
हो आज कल
कैसे तेरे ख्याल में खोई हुए हु मैं
जागे हुए जहान में सोई हुए हु मैं
ना जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने कि,
मुझसे किये गए सारे वादे उसके फर्जी निकले
रुकावटें तो सिर्फ ज़िंदा इंसान के लिए हैं
मय्यत के लिए तो सब रास्ता छोड देते हैं
कौन याद रखता हैं गुजरे हुए वक़्त के साथी को
लोग तो दो दिन में नाम तक भुला देते हैं |
गम ए आरज़ू तेरी आह में, शब् ए आरज़ू तेरी चाह में,
जो उजड़ गया वो बसा नहीं, जो बिछड़ गया वो मिला नहीं
मुझे तलाश हैं एक रूह की,
जो मुझे दिल से प्यार करे वरना
इंसान तो पेसो से भी मिल जाया करते हैं |
दिल में आने का रस्ता तो होता हैं
लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जब कोई दिल से जाता हैं
तो दिल तोड़ कर ही जाता हैं|
आखिर क्यों बस जाते हैं दिल में बिना इजाज़त लिए?
वो लोग जिन्हे हम ज़िन्दगी में कभी पा नहीं सकते
गुजरा हैं मोहब्बत में कुछ ऐसा भी ज़माना
रूठा हूँ अगर तो मनाया था हमे भी किसी ने
रूठा हूँ अगर तो मनाया था हमे भी किसी ने
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह क्यों तेरी परवाह करता था…
बर्दाश्त कर लेता हूँ हर दर्द इसी आस के साथ की,
खुदा नूर भी बरसाता है, आज़माइशों के बाद…
कल रात मैंने अपने सारे ग़म,
कमरे की दीवारों पर लिख डाले,
बस फिर हम सोते रहे और दीवारें रोती रही.
हमारी भी अमीरों में आज गिनती होती…
काश तेरी यादों का खज़ाना बेच पाते हम..
काश ये दिल बेजान होता,
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता…
कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई,
हजारों अपने है फिर भी याद उसी की आती है…
कैसे करू मैं साबित...
के तुम याद बहुत आते हो ,
एहसास तुम समझते नहीं ,
और अदाए हमें आती नहीं ..
नसीब से जयादा भरोसा तुम पर किया था ....
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला
जितना तुम बदल गए....
दर्द किस्मत से मिलता है
वरना तेरी औकात नहीं
मुझे रुलाने की
दुआ करो वो मुझको मिल जाये यारो
सुना है दोस्तों की दुआ मे फ़रिश्तो की
आवाज़ होती है |
No comments:
Post a Comment